VIDEO: ‘जंगलराज वाली पार्टी के लोग..आंखों से चश्मा हटाइए, Nityanand Rai ने Lalu Yadav को घेरा
Tuesday, Apr 01, 2025-03:51 PM (IST)
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने कहा, जंगलराज वाली पार्टी के लोग जिन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है, मैं ऐसे लोगों, ऐसी पार्टियों और ऐसे नेताओं से कहना चाहता हूं कि आंखों से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज सुनिए....पीएम मोदी के नेतृत्व में लाखों की संख्या में बिहार के लोग भी गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। आज विकास ही विकास दिखता है।