सुशांत मामले की CBI जांच की अनुशंसा स्वीकार करने पर नीतीश ने केंद्र को दिया धन्यवाद

Thursday, Aug 06, 2020-09:44 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की राज्य सरकार की अनुशंसा स्वीकार करने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए राज्य सरकार की अनुशंसा को केन्द्र ने स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।

बता दें कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। बिहार सरकार की अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने बुधवार को सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static