नीति आयोग की SDG रैंकिंग में बिहार सबसे नीचे, कांग्रेस बोली- इस पर स्थिति स्पष्ट करें नीतीश

6/4/2021 6:14:02 PM

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के राष्ट्रीय सूचकांक में बिहार को सबसे खराब प्रदर्शन वाला राज्य बताए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

प्रेमचंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि यह तीसरा साल है जब नीति आयोग ने अपने एसडीजी इंडेक्स में सामाजिक-आर्थिक विकास और पर्यावरण को लेकर बिहार को देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे फिसड्डी राज्य बताया है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद यह समझने को पर्याप्त है कि राज्य सरकार द्वारा विकास तथा बजट के बढ़ते आकार को लेकर किए जा रहे दावे और प्रचार का धरातल पर कोई प्रभाव नहीं है।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के बजटीय प्रावधानों के बावजूद नीति आयोग को बिहार के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में विकास क्यों नही नजर आ रहा है। गरीबी क्यों नहीं दूर हो रही है तथा जलवायु परिवर्तन से लेकर पर्यावरण को लेकर सरकारी दावों के बावजूद कोई सुधार या प्रगति नीति आयोग को क्यों नहीं दिखती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static