Tejashwi पर चार्जशीट के बाद उनका इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखाएं नीतीशः Sushil Modi
Wednesday, Jul 05, 2023-10:39 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर होने के बाद अब क्या नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखाएंगे।
सुशील मोदी ने यहां बयान जारी कर कहा कि 2017 में जब भ्रष्टाचार के मामले की प्राथमिकी और जांच में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम आया था,तब मुख्यमंत्री ने बिन्दुवार जवाब मांगा था। अकेले में उनसे बात की थी और संतुष्ट न होने पर महागठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था।
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि उस समय भाजपा के बिना शर्त समर्थन देने से उनकी कुर्सी बच गई थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू परिवार के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है, इसलिए अब उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हो चुके हैं।