जम्मू-कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या पर नीतीश बोले- हम सरकार से कर रहे बात, परिवार को देंगे सहायता
Saturday, Jun 04, 2022-01:11 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम बडगाम आतंकी हमले में मारे गए दिलखुश के परिवार को सहायता देंगे। वहां की सरकार भी कर रही है। नीतीश से कहा कि हम सरकार से बात कर रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों पर फायरिंग कर दी, जिसमें बिहार के दिलखुश की मौत हो गई। वहीं अब इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। बिहार की विपक्षी पार्टियों ने सरकार की नीतियों पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।