दलित इलाकों में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाने की CM नीतीश की पहल सराहनीयः JDU

8/4/2022 1:25:59 PM

पटनाः सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘‘अमृत महोत्सव'' और ‘‘हर घर तिरंगा'' कार्यक्रमों पर जोर दिए जाने के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को दलित इलाकों में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाने की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल को रेखांकित किया।

जद(यू) प्रवक्ता रणबीर नंदन ने बयान जारी कर पार्टी नेता नीतीश कुमार की सराहना की और मुख्यमंत्री को ‘‘समाज के शोषित वर्ग को मुख्यधारा में लाने और उन्हें स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ समझने में सक्षम बनाने का श्रेय दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार की वजह से ही दलित समुदाय के लोग अब अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को समझ रहे हैं और देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।''

नीतीश कुमार ने लगभग एक दशक पहले आदेश दिया था कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को दलित इलाकों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि हर इलाके के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को सम्मान के तौर पर ध्वज फहराने का अवसर दिया जाएगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static