नीतीश ने किसानों को बनाया मजदूर, कृषि कानून नहीं हटे तो बन जाएंगे भिखारी: तेजस्वी यादव

12/23/2020 6:10:08 PM

 

पटनाः राजद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर वर्ष 2006 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) अधिनियम को समाप्त कर किसानों को मजदूर बनाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यदि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को शीघ्र वापस नहीं लिया तो वे भिखारी बनने को मजबूर हो जाएंगे।

तेजस्वी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के समर्थन में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों की थोड़ी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून आने वाले समय में किसानों की स्थिति को और खराब कर देंगे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने साल 2006 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) अधिनियम को समाप्त कर बिहार के किसानों को मजदूर बना दिया है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू किए गए 3 कृषि कानूनों को शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो किसान भिखारी बन जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static