PM मोदी के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- समाज में नफरत और जहर न घोलें, किसान-मजदूर की बात करें

4/22/2024 1:21:07 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत और जहर न घोलें। देश का बहुसंख्यक आबादी बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से त्रस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री बताएं कि 10 साल उन्होंने क्या काम किया है, बिहार को विशेष राज्य देने का जो वादा किया वह क्यों नही पूरा नहीं हुआ। 

"किसान और मजदूर की बात करें प्रधानमंत्री"
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जैसे-जैसे हार दिखता रहेगा वैसे-वैसे हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की बात यह लोग करते रहेंगे, तो ये बहुत ही गलत बात है। प्रधानमंत्री किसान मजदूर की बात करें। वही अरविंद केजरीवाल को लेकर तेजस्वी ने कहा अरविंद केजरीवाल को तंग किया जा रहा है और इस दुख की घड़ी में हम लोग साथ हैं।

बता दें कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुस्लमानों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। वहीं अब उनके इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static