पटना में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, लिफाफा लेकर मंच तक पहुंचा युवक

Thursday, Oct 02, 2025-06:50 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। 2 अक्टूबर (गुरुवार) को राजधानी पटना में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम की सुरक्षा घेरे में सेंध लग गई।

अचानक मंच तक पहुंचा युवक

कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर मंच से नीचे उतर रहे थे, तभी एक युवक अचानक उनके पास पहुंच गया। उसके हाथ में एक पीला कागज/लिफाफा था, जिसे वह नीतीश कुमार को दिखाने की कोशिश करने लगा।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ा

यह नजारा देखकर मुख्यमंत्री भी क्षणभर के लिए हैरान रह गए। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Z+ सुरक्षा पर उठे सवाल

नीतीश कुमार को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 200 प्रशिक्षित कमांडो तैनात रहते हैं, जिनमें SPG, ITBP, CRPF और NSG के जवान भी शामिल हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद किसी अनजान व्यक्ति का सीएम के पास पहुंच जाना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।

चुनावी साल में बढ़ी चिंता

विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी साल में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती हैं। नियमों के अनुसार बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के करीब नहीं जा सकता, यहां तक कि उन्हें माला पहनाने तक की इजाजत नहीं होती। ऐसे में यह घटना सुरक्षा ढांचे की कमजोरी को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static