नीतीश कुमार का चुनावी दावा: “अब बिहार में कभी नहीं लौटेगा लालटेन युग”, बताया 20 साल में बिजली से रोशन हुआ राज्य
Friday, Oct 31, 2025-07:38 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने कामकाज के दम पर जनता के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 20 साल के शासनकाल का लेखा-जोखा साझा करते हुए कहा कि बिहार अब लालटेन युग से निकलकर ऊर्जा के युग में प्रवेश कर चुका है।
सीएम नीतीश ने लिखा —
“2005 से पहले बिहार अंधेरे में डूबा था। गांवों में बिजली का नामोनिशान नहीं था, लेकिन आज हर घर रोशन है। हमने ‘ऊर्जस्वित बिहार’ का संकल्प पूरा किया है और अब लालटेन युग कभी नहीं लौटेगा।”
बिजली की बदहाली से ‘ऊर्जस्वित बिहार’ तक का सफर
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में बताया कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में बिजली की अधिकतम आपूर्ति सिर्फ 700 मेगावाट थी, जबकि अब यह बढ़कर 8,000 मेगावाट से भी अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2005 में प्रति व्यक्ति खपत मात्र 75 यूनिट थी, जो अब बढ़कर 363 यूनिट हो गई है।
नीतीश कुमार के मुताबिक, राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या अब सवा दो करोड़ से अधिक हो चुकी है — जो पहले सिर्फ 17 लाख थी।
किसानों के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली
नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाए हैं। अब कृषि कार्य के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में 4,395 करोड़ रुपये का अनुदान किसानों के लिए दिया गया है, ताकि उनकी फसल उत्पादन पर बिजली का खर्च बोझ न बने।
अब सौर ऊर्जा से भी रोशन होगा बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार सोलर एनर्जी हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य के सभी सरकारी और निजी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार हो सके।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकार अगले तीन सालों में हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना को लागू करेगी।
मुफ्त बिजली और अनुदान का लाभ हर घर तक
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वर्ष 2024-25 में 15,343 करोड़ रुपये का बिजली अनुदान दिया है। अब हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है।
नीतीश कुमार ने कहा — “हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। बिहार के हर नागरिक को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलना हमारा वादा नहीं, अब हकीकत है।”
चुनाव से पहले विकास का रिपोर्ट कार्ड
चुनावी माहौल के बीच नीतीश कुमार की यह पोस्ट विपक्ष को सीधा संदेश मानी जा रही है।एनडीए की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार का फोकस “काम के दम पर वोट” मांगने का है। मुख्यमंत्री के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया गया है और समर्थक इसे “20 साल बनाम 20 साल पहले” की तुलना बताकर प्रचारित कर रहे हैं।

