पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन, राज्यपाल सहित नीतीश-तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

Monday, Oct 02, 2023-01:20 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री की आज 119 वीं जयंती के मौके पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, जिनमें पटना के शास्त्रीनगर में उनकी प्रतिमा पर बिहार के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जमा खान आदि कई गणमान्य जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर राज्य में कृषि रोडमैप को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार कृषि रोडमैप पर गहन तैयारी हो गई है। विभाग के कृषि वैज्ञानिक और सचिव स्तर के अधिकारी वर्ग लगे हुए हैं अब लागू करने की बारी है। इसके साथ ही BJP सांसद शुशील मोदी के जदयू में फूट होने और नीतीश कुमार के गवर्नर बनने वाले बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब प्रचार का तरीका है मीडिया को तो बर्बाद कर ही चुके है अब हम लोगों पर नजर दौड़ा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें मीडिया कर्मियों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें देखना छोड़ न दीजिए। साथ ही ये भी कहा कि पहले वे तो गवर्नर बन जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static