दरभंगा में 4 बच्चों की मौत पर नीतीश ने व्यक्त किया दुख, परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश
Friday, Jul 08, 2022-11:28 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जगनी टोला के चार बच्चों की पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है और मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।