नीतीश ने बिहार में बिजली संकट की बात को किया स्वीकार, बोले- वैकल्पिक व्यवस्था से मांग कर रहे पूरी

10/11/2021 4:47:56 PM

 

पटनाः देशभर में कोयले की आपूर्ति में कमी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बिहार में बिजली संकट है। वहीं सीएम ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था से मांग को पूरा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी बिहार की ज़रूरत है उस हिसाब से या तो हमें एनटीपीसी से मिलता है या फिर प्राइवेट कंपनियों से लेते थे। इन कंपनियों से जितनी आपूर्ति का प्रावधान था, वह नहीं हो पा रही है। इसके चलते समस्या आई है।

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि समस्या है। जहां से आपूर्ति होती थी वहां उनका उतना उत्पादन नहीं है। कोई कारण हैं, जिसके चलते ऐसी स्थिति पैदा हुई है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ बिहार की स्थिति है, यह सब जगह की स्थिति है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static