नेहा सिंह राठौर पहुंची पटना, बताया कैसे दिया कानपुर पुलिस के नोटिस का जवाब?
Saturday, Mar 04, 2023-02:19 PM (IST)

पटना: "यूपी में का बा" विवादित लोकगीत की गायिका नेहा सिंह राठौर शनिवार को पटना पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर खड़े पत्रकारों ने सवाल करते हुए कहा कि "पटना में का बा", नेहा सिंह इस मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा कि "अरे भाई पटना में हमार नइहर बा"
नोटिस के बारे में दिया जवाब
वहीं, नेहा सिंह ने कानपुर देहात पुलिस की तरफ से मिली नोटिस के बारे में कहा कि "वह अनलीगल नोटिस था। इस तरह की नोटिस देने से पहले थाने में एफ आई आर दर्ज की जाती है, उसके बाद ही दी जाती है ,लेकिन मेरे केस में थाने में कहीं एफ आई आर दर्ज ही नहीं हुआ ,इसलिए यह अनलीगल साबित हो गया है।
जानिए बुलडोजर को लेकर नेहा ने क्या बोला?
उत्तर प्रदेश में ज्यादातर बुलडोजर इस्तेमाल हो रहे हैं इसके जवाब में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि "जो अवैध तरीके से जमीन कब्जे कर रहे हैं उनको हटना तो जरूरी ही है, जिस तरह से कानपुर में मां बेटी की जान चली गई प्रशासन की लापरवाही की वजह से इसलिए यह गलत है मैंने उस पर गीत लिखा भी है, बिहार के लोग बिहार से बाहर दिल्ली जैसे और बड़े शहरों में लोग छोटे-मोटे काम करते हैं तरकारी भेचते हैं गार्ड का काम करते हैं गाड़ियां चलाते हैं इस पर भी मैंने गीत लिखा है, नेहा सिंह राठौड़ ने इस गीत को गुनगुना कर पत्रकारों को भी सुनाया।
गौरतलब उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की पुलिस ने लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को एक नोटिस भेजकर उनसे गाए हुए गाने का जवाब मांगा था। जवाब 3 दिन के अंदर मांगा गया था। अब पुलिस को नेहा का जवाब मिला चुका है। अगले कदम के लिए कानपुर देहात की पुलिस अब उच्चअधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही है। वहीं, इस मामले में जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध ली है।