बच्चों के ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत, स्कूलों में उनके दांतों की नियमित जांच होः राज्यपाल आर्लेकर

Sunday, Sep 10, 2023-11:36 AM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बच्चों के ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए विद्यालयों में उनके दांतों की नियमित जांच की जानी चाहिए।

आर्लेकर ने इंडियन डेन्टल एसोसिएशन के सेन्ट्रल काउन्सिल की शनिवार को यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए विद्यालयों में उनके दांतों की नियमित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विषय एसोसिएशन की प्राथमिकता में होना चाहिए।

PunjabKesari

राज्यपाल ने अच्छे व्यक्ति के निर्माण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा और समाज उपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो। उन्होंने दंत चिकित्सकों से जरूरतमंद मरीजों की चिकित्सा करने को कहा। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि चिकित्सक अपने देश में रहकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं।

PunjabKesari

इस अवसर पर राज्यपाल ने दंत चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में इंडियन डेन्टल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार चुग, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक धोबले, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार, प्रदेश सचिव डॉ. कुमार मानवेन्द्र, देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए केन्द्रीय परिषद के सदस्य, दंत चिकित्सक एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static