चुनावी नतीजों का असर, जदयू ने कहा- एक सीट पर एक उम्मीदवार लड़ने की जरूरत

Monday, Dec 04, 2023-10:47 AM (IST)

नालंदा: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलने पर कहा कि आई.एन.डी.आई.ए 'इंडिया' गठबंधन के कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो रुझान विधानसभा चुनाव में आ रहे हैं उस स्थिति में भाजपा को हराने एवं संविधान को बचाने के लिए क्षेत्रीय, वामपंथी पार्टियों, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टी को एक सीट पर एक उम्मीदवार लड़ने की जरूरत है।

नीरज कुमार ने नालंदा स्थित जदयू का नालंदा विधानसभा स्तरीय चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कई राज्यों में क्षेत्रिय एवं वामपंथी पाटिर्यों में अंतर विरोध है उसे दूर करने के लिए साझा रणनीति-नीति पर काम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static