वाम दल नेता दीपांकर भट्टाचार्य का आरोप- बिहार को पुलिस राज्य बनाना चाहता है राजग

3/2/2024 1:19:57 PM

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने शुक्रवार को दावा किया कि एक दिन पहले विधानसभा में पारित किए गए कठोरतम अपराध नियंत्रण विधानों को लागू कर बिहार को एक ‘‘पुलिस राज्य'' में तब्दील कर दिया जाएगा। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक और जन सुरक्षा प्रवर्तन विधेयक का लक्ष्य पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के ‘‘बुलडोजर न्याय मॉडल'' का अनुकरण करना है। वाम नेता ने देह-व्यापार, शराब तस्करी और अवैध रेत खनन से निपटने में पुलिस को अधिक शक्तियां देने वाले नए कानूनों की निंदा करते हुए कहा, ‘‘भाजपा भले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये रखने के लिए सहमत हो गई हो, लेकिन इन विधेयकों से जाहिर होता है कि वह (भाजपा) नई सरकार में फैसले ले रही है।'' 

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमें उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लोकप्रिय बनाए गए ‘बुलडोजर राज' के प्रति सावधान रहना चाहिए। इसका अनुकरण अन्य स्थान पर भी किया जा रहा है...हम बिहार पर बुलडोजर न्याय मॉडल थोपने और इसे पुलिस राज्य में तब्दील करने के इस प्रयास के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।'' भट्टाचार्य ने यह भी कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे कि दल-बदलुओं को मतदाता चुनावों में दंडित करे।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static