Nawada Accident: अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

Tuesday, Sep 05, 2023-02:40 PM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा के समीप एक पिकअप वाहन और सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉली ट्रक के बीच हुई टक्कर में चालक की मौत हो गई तथा उप चालक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात खीरा लदा पिकअप वाहन झारखंड के हजारीबाग से बेगूसराय की ओर जा रहा था तभी अंबिका बिगहा के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिक अप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उपचालक घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक चालक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव दयाल यादव के रूप में की गई है। वहीं, घायल उपचालक बेगूसराय जिले के ही भगवानपुर निवासी नीतीश कुमार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static