Nalanda News: 26 मई को नालंदा में लगेगा रोजगार मेला... 5 कंपनियों में वैकेंसी, 1550 लोगों को मिलेगी नौकरी

5/25/2023 3:01:27 PM

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में रोजगार मेला लगने वाला है। दरअसल, बिहारशरीफ जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर नालंदा में 26 मई को रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में आईटीआई डिप्लोमा, इंटर पास 1550 पदों पर बहाली होनी है।

इसमें 12th पास बच्चे भी ले सकते हैं हिस्सा
यह रोजगार शिविर मुख्यतः आईटीआई/डिप्लोमा पास वालों के लिए है। इसमें 12th पास बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं। यह रोजगार शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी का कहना है कि इस कैंप में मुद्रा की अडानी सोलर, हैदराबाद की एमआरएफ, पुणे की टाटा मोटर्स, वादी की माइक्रो टर्नर, नोएडा की डिक्सन कंपनी शामिल होगी। इस रोजगार शिविर में आईटीआई डिप्लोमा इंटर पास 1550 पदों पर बहाली होनी है।

युवाओं का निबंधन जिला नियोजनालय में होना आवश्यक
बता दें कि चयनित युवाओं को 11 हजार 800 रुपए से लेकर 15 हजार 500 रुपए तनख़्वाह दी जाएगी। इस शिवर में युवक अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट की छायाप्रति अथवा 2 फोटो लेकर आए। इसके साथ ही युवाओं का निबंधन जिला नियोजनालय में होना भी आवश्यक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static