अररिया बैंक लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने नगर थाना प्रभारी कुमार अभिनव को किया निलंबित

Sunday, May 29, 2022-11:13 AM (IST)

अररियाः बिहार के अररिया जिले में बैंक लूट मामले में नगर थाना प्रभारी कुमार अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पूर्णिया रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा से 60 लाख रुपए और सोने की लूट के मामले में अपनी कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी अधिकारी कुमार अभिनव को निलंबित कर दिया।

नगर थाने में सार्जेंट मेजर शिवशरण शाह को निलंबित प्रभारी अधिकारी कुमार अभिनव के स्थान पर तैनात किया गया है। बैंक ऑफ इंडिया की जिस शाखा में अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया वह पुलिस अधीक्षक के आवास के निकट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static