मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलताः 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Thursday, Dec 29, 2022-10:33 AM (IST)

मुज़फ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

5 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की कॉन्ट्रैक्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस उस केस में अपराधी की तलाश कर रही थी। इस मामले में कांटी पुलिस डीआईओ की टीम और डीएसपी बेस्ट की टीम ने लगातार मामले की जांच कर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर कांटी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों अपराधियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों के साथ ही अन्य जिलों के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

कई आपत्तिजनक सामान बरामद
वहीं गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के हैं। पुलिस ने अपराधियों  के पास से 3 किलो गांजा, एक पिस्टल, 5 मोबाइल फोन व कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static