Durga Puja 2023: पटना नगर निगम के कर्मियों ने तोड़े पूजा पंडालों के तोरण द्वार, समितियों में आक्रोश

Saturday, Oct 21, 2023-11:31 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजधानी पटना में धूमधाम के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। आज सुबह से सप्तमी की पूजा हो रही है। वहीं, आज से सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए हैं। सप्तमी के पहले देर रात पटना नगर निगम कर्मियों के द्वारा पूजा पंडालों में पूजा समितियों के द्वारा निर्माण तोरण द्वार को तोड़ने का काम किया गया,  जिससे पूजा समितियों के सदस्य आक्रोशित दिखे।

PunjabKesari

'ब्रांडिंग गेट को बिना किसी आदेश और नोटिस के तोड़ा जाना सही नहीं'
पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित नवयुवक पूजा समिति के द्वारा निर्माण किया गया तोरण द्वार को पटना नगर निगम कर्मियों के द्वारा तोड़ दिया गया। नगर निगम कर्मियों के द्वारा गेट तोड़े जाने पर पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित बरुआ ने कहा कि इस पूजा के कार्यक्रम में काफी पैसे की जरूरत होती है  और उस पैसे को संस्थाओं और कंपनियों के द्वारा सहयोग के रूप में दिया जाता है। इसके एवज में सह्योगकर्ता अपना ब्रांडिंग करते हैं। इस ब्रांडिंग गेट को नगर निगम कर्मियों के द्वारा बिना किसी आदेश और नोटिस के तोड़ा जाना कतई सही नहीं है। ब्रांडिंग गेट लगाने के पहले भी पटना नगर निगम के द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।

PunjabKesari

वही गेट तोड़ने आए नगर निगम के कर्मियों के द्वारा कहा गया कि अतिक्रमण को लेकर वरीय अधिकारियों के द्वारा यह आदेश दिया गया है कि शहर में कोई भी अवैध होर्डिंग या बोर्ड नहीं होनी चाहिए। उसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि नवयुवक पूजा समिति डाक बंगला चौराहा का पंडाल पटना में अलग पहचान रखता है। इस समिति के द्वारा वर्षो से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। समिति के पंडाल में मुख्यमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोगों का जुटान रहता है। पूजा समिति के द्वारा हर साल भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है। इस पूजा में खर्च की जाने वाले राशि को विज्ञापन दाता कंपनियों के द्वारा इकट्ठा किया जाता है। अगर पटना नगर निगम के द्वारा इन बिना किसी सूचना और आदेश के ऐसा किया जाता है तो यह बात सवालों के घेरे में है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static