मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: मगध डिवीजन फाइनल में डीएवी कैंट गया की टीम ने मारी बाजी, ग्रैंड फिनाले की तैयारी तेज
Tuesday, Apr 15, 2025-08:08 PM (IST)

गया:बिहार में शिक्षा और खेल के संगम का अद्भुत उदाहरण बन चुका मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 अब अपने निर्णायक चरण की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को गया में आयोजित मगध प्रमंडलीय फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया की टीम ने अपनी सूझबूझ, ज्ञान और दमदार प्रदर्शन से सबको पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जिलों से चुनी गई 12 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया। पहले लिखित परीक्षा और फिर मंच पर हुए रोमांचक राउंड्स में छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और टीम वर्क का प्रदर्शन किया।
विजेता टीमें:
प्रथम स्थान: प्रियंषा और वैष्णव सेठ — डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट गया
द्वितीय स्थान: अर्पण कुमार और मोहित कुमार — सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बेरी, औरंगाबाद
तृतीय स्थान: मनीष कुमार और सलोनी कुमारी — यूएमवी पुनथर, नरहट, नवादा
अब ये टीमें राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी, जो गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। इससे पहले बुधवार को अंतिम प्रमंडल राउंड पटना डिवीजन के लिए एसके मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान में आयोजित होगा।
क्विज मास्टर अनिकेत मिश्रा का जादू
प्रतियोगिता का संचालन चर्चित क्विज मास्टर अनिकेत मिश्रा ने किया, जिनकी ऊर्जा, रोचक सवाल और प्रतिभागियों से संवाद ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में डीडीसी गया नवीन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, बिपार्ड के वरिष्ठ अधिकारी, एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को गौरवशाली बनाया।
मुख्य विशेषताएं:
- छात्रों की बौद्धिक क्षमता और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन
- तीन टॉप टीमें फिनाले के लिए क्वालिफाई
- राज्य स्तरीय ज्ञान प्रतियोगिता को मिल रही जबरदस्त सराहना
- बुधवार को पटना प्रमंडल की बारी, गुरुवार को ग्रैंड फिनाले