Bihar Election 2025: महागठबंधन में बनी बात! अब इतनी सीटों पर माने मुकेश सहनी, आज करेंगे नामांकन
Friday, Oct 17, 2025-02:16 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन के तहत सीट शेयरिंग (Mahagathbandhan Seat Sharing) और प्रत्याशी चयन को लेकर बातचीत जारी है। इसी बीच खबर है कि दरभंगा जिले में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) आगामी विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दरभंगा शहरी, गौड़ाबौराम और कुशेश्वरस्थान ये तीन मुख्य सीटें हैं जहां वीआईपी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी खुद गौड़ाबौराम सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे और आज नामांकन दाखिल करेंगे।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जारी है मंथन
दरभंगा जिले के साथ-साथ बिहार में महागठबंधन के तहत सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन को लेकर बातचीत जारी है। खबर है कि नाराज चल रहे मुकेश सहनी को मनाने के लिए राज्यसभा की एक सीट और दो MLC सीट देने का ऑफर भी दिया गया है। माना जा रहा है कि अंततः वीआईपी को लगभग 15 सीटें मिल सकती हैं।
उमेश सहनी होंगे दरभंगा शहरी से उम्मीदवार
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी ने उमेश सहनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शुक्रवार को पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा पहुंचे और मछली मंडी दोनार में आयोजित एक कार्यक्रम में उमेश सहनी को चुनाव चिन्ह सौंपा। उमेश सहनी ने कहा कि वे महागठबंधन के मजबूत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जनता बदलाव का फैसला करेगी।