Bihar Election 2025: नामांकन के आखिरी दिन Mukesh Sahani ने कर दिया बड़ा ऐलान, सियासत में मचा हड़कंप

Friday, Oct 17, 2025-04:21 PM (IST)

Mukesh Sahani News: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी असमंजस के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुकेश सहनी ने राज्यसभा की सीट का ऑफर ठुकरा दिया और कहा, “मुझे डिप्टी सीएम बनना है।”

मुकेश सहनी ने राहुल गांधी को लिखा था पत्र 
कांग्रेस की तरफ से मुकेश सहनी को राज्यसभा सीट का ऑफर दिया गया था, लेकिन सहनी इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि महागठबंधन में वादे के अनुसार सीटें नहीं मिलीं।

गौराबौराम से नामांकन नहीं करेंगे मुकेश सहनी 
दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से मुकेश सहनी को नामांकन भरना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब वह अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस जारी है। कांग्रेस ने 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद ने अब तक कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की है। कई उम्मीदवार बिना औपचारिक घोषणा के चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static