सीवान में भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक की चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार
Saturday, Jul 27, 2024-05:52 PM (IST)
सीवान: बिहार के सीवान जिले में भीषण सड़क हादसे में एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दोनों मां-बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव की है। मृतकों की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिलहाता गांव निवासी प्रभुनाथ भगत के बेटे राजू कुमार वर्मा (34) और उनकी मां गीता देवी (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गीता देवी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रही थी तभी सहलौर गांव के समीप एक मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों मां-बेटे की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।