Bihar News: वैशाली में बिजली का करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Thursday, Aug 01, 2024-06:33 PM (IST)
 
            
            वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर गुरुवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बकरी चरा रही थी दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रामदौली गांव की है। मृतकों की पहचान रामदौली गांव निवासी राकेश महतो की पत्नी सीमा देवी (30) और उसकी बेटी सिमरन कुमारी (08) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीमा देवी अपनी बेटी सिमरन के साथ बकरी चरा रही थी। इस दौरान रास्ते में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से दोनों को करंट लग गया। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि राकेश महतो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            