VIDEO: Bhagalpur के तीनटंगा दियारा में 230 से अधिक घर गंगा में डूबे, पीड़ित परिवारों ने सरकार से लगाई गुहार
Friday, Feb 03, 2023-04:09 PM (IST)
भागलपुरः नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा का ज्ञानी दास टोला लगातार तीन वर्षों से कटाव का दंश झेल रहा है। लगातार हो रहे तेज कटाव से अब तक 230 से भी अधिक लोगों का घर गंगा के कटाव में समा चुका है। इसके अलावा दियारा वासियों का हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी के गर्भ में डूब गया है। कटाव की मार से बेहाल हो चुके इनमें से अधिकांश लोग महादलित परिवार के हैं। कुछ माह पूर्व से ही कटाव का कहर इस कदर जारी रहा कि आधा पंचायत कटकर गंगा में समा चुका है।