"विपक्ष का झूठा वायदा नहीं, मोदी की गारंटी चलेगी," दिलीप जायसवाल ने कहा- जनता अब लालटेन युग में भी नहीं लौटना चाहती
Friday, Mar 07, 2025-08:33 AM (IST)

Dilip Jaiswal: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP)अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि विपक्ष जो वादे की बात कर रहा है, उसके जवाब के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तैयार है, उसका झूठा वादा नहीं चलेगा, मोदी की सिर्फ गारंटी चलेगी।
"लक्ष्मण रेखा पार कर रहा विपक्ष"
भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद गुरूवार को अपनी पहली प्रेस वार्ता में कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व को अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहा है,उसे जनता पसंद नहीं करती है। आज जनता न संस्कारहीन बातों को सुनना चाहती है और न ही एक-दूसरे पर की जा रही टीका-टिप्पणी को। बिहार की जनता अब लालटेन युग में भी नहीं लौटना चाहती है। जनता को अब लालटेन युग नहीं, नीतीश का विकास युग पसंद है। विपक्ष तो भाषा की मर्यादा की लक्ष्मण रेखा भी पार कर जा रही है। विपक्ष लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
"राजग संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं का हुजूम देख विपक्ष हताश"
दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले विपक्ष विकास, रोजगार और अपराध की बात करता था, लेकिन जब हमने विकास नहीं देखने को लेकर आंख का इलाज करने की बात और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 लाख रोजगार देने की बात कही, तो विपक्ष इन मामलों को भूल गया। विपक्ष युवाओं की बात कर रहा है, लेकिन जब युवा भविष्य के लिए प्रतिस्पर्धा की ओर बढ़ रहा है और आपका इतिहास चरवाहा विद्यालय का हो, तो प्रदेश के युवा कैसे विश्वास करें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजग संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है, उससे विपक्ष हताश है। उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि पहले छह से आठ घंटे ही बिजली रहती थी। आज भी जब विपक्ष लालटेन की बात कर रहा हो, तो सोच सकते हैं कि वह कैसा विकास की बात कर रहा है।