Pahalgam Terror Attack: पटना में रहने वाले 27 पाकिस्तानी लौटेंगे अपने मुल्क, ये कारण बताकर बढ़ाई थी वीजा अवधि
Friday, Apr 25, 2025-10:15 AM (IST)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। वहीं पटना जिले में भी 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल किया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने मुल्क जाने के लिए निर्देश दे दिए गए। उन्हें निर्धारित समय-सीमा के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया गया है।
शादी और बीमारी का हवाला देकर बढ़ाई थी वीजा अवधि
बताया जा रहा है कि कुल 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर पटना में रह रहे हैं। अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में ठहरे हुए हैं। पाकिस्तानी नागरिक पटना में 3 से 7 दिनों के वीजा पर पटना आए थे। इसके बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने शादी और बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई और यहीं रह रहे। वहीं अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है। पहलगाम में नृशंस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीते बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि समाप्त होने से पहले चले जाना चाहिए।