अभिनंदन समारोह में धड़ाम हुआ मंच, कसीदे सुनने से पहले ही जमीन पर जा गिरे विधायक जी

Tuesday, Dec 29, 2020-03:11 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर नेता जी का मंच गिरने की घटना सामने आई है। मामला पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां एक समारोह में स्‍वागतगान शुरू होते ही विधायक का मंच धड़ाम हो गया। मंच गिरने से विधायक जी चोटिल हो गए। वहीं अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सुगौली विधानसभा के राजद विधायक शशिभूषण सिंह नागरिक अभिनदंन समारोह में शिरकत करने अमोदेई गांव पहुंचे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार स्‍वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। आयोजनकर्ताओं ने मंच को फूलों और गुब्‍बरों से सजाया था। जैसे ही विधायक मंच पहुंचे तो गांव की लड़कियों ने स्वागतगान शुरू कर दिया। इस मौके पर विधायक सहित तीन दर्जन नेता मौजूद थे।

PunjabKesari

स्वागतगान के जरिए लड़कियों ने अभी विधायक की तारीफें करनी शुरू ही की थी कि मंच धड़ाम से नीचे आ गिरा। मंच पर मौजूद सभी नेता भी मंच से नीचे गिर गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना में विधायक सहित अन्य नेता चोटिल हो गए, जिसके बाद कार्यक्रम बंद कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static