VIDEO: विधायक Akhtarul Islam Shaheen ने छठ सीढ़ी घाट, सहित विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन
Monday, Oct 06, 2025-03:02 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जितवारपुर खिरहर पोखर में 29 लाख रूपये की लागत से निर्मित छठ सीढ़ी घाट, शहर के प्रसाद घाट व नीम घाट के बीच नदी के तट पर 28.9 लाख की लागत से निर्मित छठ सीढ़ी घाट तथा शहर के वार्ड -26 में बांध से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क ढलान कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया...