मंत्री लेसी सिंह ने बीमा भारती को भेजा 5 करोड़ का मानहानी नोटिस, MLA बोलीं- आवाज उठाती रहूंगी

Monday, Sep 12, 2022-10:19 AM (IST)

पटनाः बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अपनी ही पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती को पांच करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। पूर्णिया जिले के रुपौली से जदयू की विधायक बीमा भारती ने रविवार को खुद बताया कि उन्हें मंत्री लेसी सिंह ने 5 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। उनके वकील 2 दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देंगे।

मैं अपने बयान पर कायम हूंः बीमा भारती
भारती ने कहा कि मंत्री लेसी सिंह के बारे में उन्होंने जो भी कहा था वह उस पर कायम हैं। उन्होंने साक्ष्य के आधार पर ही उनके खिलाफ बातें कही है। उनपर हत्या के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि वह अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं इसलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री लेसी सिंह एक अतिपिछड़ा को नोटिस देकर डराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह आवाज उठाती रहेंगी।

बीमा भारती ने लगाए थे हत्या के आरोप
गौरतलब है कि जदयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए 17 अगस्त को मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं और जो लोग उनका विरोध करते हैं वह उनकी हत्या करा देती हैं। ऐसे गलत लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए, नहीं तो वह इस्तीफा दे देंगी और मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर भी बैठ जाएंगी।

सीएम नीतीश ने जताई नाराजगी
विधायक बीमा भारती के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताते हुए कहा था कि पार्टी उन्हें अच्छे से समझायेगी और यदि वह नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें जा सकती हैं। वह गलत बोल रही हैं। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वह सही नहीं है। उन्हें ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेसी सिंह वर्ष 2013 में मंत्री बनीं, फिर वर्ष 2014 और फिर वर्ष 2019 में मंत्री बनीं। इस बार भी मंत्री बनी हैं। उनके खिलाफ इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए। इसका कोई मतलब नहीं है। उन्हें मंत्री बनाया गया, वो ठीक है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'हर किसी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। हमने बीमा भारती को इतनी इज्जत दी लेकिन बीमा भारती ने गलत बात की। उनको पढ़ना-लिखना नहीं आता था, इसके बावजूद उन्हें मैंने मौका दिया। सरकार का कामकाज सब सिखाया लेकिन आज सब भूल गयी हैं।' उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कोई उनसे कुछ कहवा दिया है, वो गलत है। फिर भी यदि कोई ऐसा बयान देता है तो उसे पहले पार्टी की ओर से बढि़या से समझाया जाएगा, पूछताछ की जाएगी। इसके बाद भी वह नहीं मानती हैं तो फिर जो उन्होंने बात कही है वह करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static