Bihar Politics: मांझी के CM नीतीश पर दिए बयान को मंत्री जयंत राज ने बताया मनगढ़ंत, कहा- वे क्यों ये कह रहे हैं...
Sunday, Jul 21, 2024-02:21 PM (IST)
पटनाः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर दिए गए बयान को बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने मनगढ़ंत बताया है। जयंत राज ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी जीतन राम मांझी को नहीं कहा कि वह पार्टी नहीं चला सकते। वह कहां से यह कह रहे हैं और क्यों कह रहे हैं, इसका जवाब वही देंगे।
मंत्री ने मांझी के तमाम बयानों और आरोपों को बताया निराधार
जयंत राज ने कहा कि उनके बेटे संतोष सुमन जोकि बिहार सरकार में मंत्री हैं, उनके बारे में भी नीतीश कुमार ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था कि उनका करियर खत्म कर देंगे, लेकिन यह बयान जीतन राम मांझी कैसे दे रहे हैं, यह वही बता सकते हैं। उन्होंने जीतन राम मांझी के तमाम बयानों और आरोपों को निराधार बताया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जब मैंने पार्टी बनाई थी, तब नीतीश कुमार ने मेरा मजाक उड़ाया था। उनका सोचना था कि मैं संगठन नहीं चला पाऊंगा क्योंकि मेरे पास वित्तीय सहारा नहीं था। वर्षों बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि हम और अधिक मजबूत होते जा रहे हैं। मांझी ने कहा कि अब उनकी पार्टी न सिर्फ चल रही है बल्कि दौड़ रही है और अपने बेटे के साथ ही वो भी केंद्र में मंत्री बन चुके हैं
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!
"नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस", बोले गिरिराज सिंह- सीट शेयरिंग को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं

