VIDEO- सिक्किम हादसा: शहीद नायक प्रमोद कुमार पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि
Monday, Dec 26, 2022-01:14 PM (IST)
आरा: नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक हादसे में शहीद हुए भोजपुर के लाल नायक प्रमोद कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बामपाली पहुंचा। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर प्रमोद भैया अमर रहे के नारे लगा रहे थे तो वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि शहीद नायक प्रमोद कुमार को जिला प्रशासन और भारतीय सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।