कटिहार सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

Tuesday, May 06, 2025-06:28 PM (IST)

कटिहार: कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर हनुमान मंदिर के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है और संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static