Bihar News: जदयू के कई पूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षदों ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

Sunday, Jul 30, 2023-03:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर रविवार के दिन एक अणे मार्ग पर जदयू के कई पूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षद पहुंचे। इस दौरान सभी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई।

मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में एक-एक करके अपने पुराने साथियों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नीतीश कुमार ने यह पहल शुरु की, जिसमें अपने पार्टी के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मिल रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री पार्टी के वर्तमान सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मिल चुके हैं और उसी के तहत मुख्यमंत्री अपने पुराने साथियों से मुलाकात की है।

वहीं पूर्व मंत्री मंजर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री से सौहार्द पूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि मेरी चाहत है कि नीतीश कुमार अब देश के प्रधानमंत्री के पद की शोभा बढ़ाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static