PM मोदी से बोले मांझी- बिहारियों को सौंप दीजिए जिम्मेदारी, 15 दिन में कश्मीर को सुधार देंगे

Monday, Oct 18, 2021-03:34 PM (IST)

पटनाः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में बिहारी मजदूरों की हत्या को लेकर राजनीति गरमा गई है। बिहार के नेता इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं। दूसरी तरफ, विपक्ष बिहारियों की हत्या के लिए मुख्यमंत्री नीतीश को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसी कड़ी में अब हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा अगर बिहारियों को कश्मीर की जिम्मेदारी सौंप दी जाए, तो वहां 15 दिन हालत सुधार दिया जाएगा।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, "कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बिहार के चार नागरिकों की हत्या की जा चुकी है। रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static