वैशाली में मदरना गांव से व्यक्ति का शव बरामद, तेज हथियार से की गई हत्या
Thursday, Feb 24, 2022-01:14 PM (IST)

हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मदरना गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। म़ृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमकर पकड़ी गांव निवासी ओझा रामाधार सिंह (60) के रूप में की गई है। रामाधार सिंह की तेज हथियार से हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतके के परिजनों ने संबंधित थाना में सात लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अभिषेक कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्प्ताल भेज दिया गया है।