बिहार के मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत में मिला शव...घर का इकलौता चिराग था गुड्डू

Tuesday, Nov 25, 2025-01:34 PM (IST)

Madhubani Crime News: बिहार में मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सोमवार को अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सागरपुर वार्ड संख्या- 02 के निवासी अजीत मंडल उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। गुड्डू परिवार की इकलौती और अविवाहित संतान था। ग्रामीणों के अनुसार, गुड्डू रविवार से घर नहीं लौटा था। उसकी मां पूरी रात गांव में रोते-बिलखते बेटे की खोज करती रही। बाद में धान के खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना चोकीदार के माध्यम से थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर उसे पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static