क्या चिराग पासवान के कोटे से बनेगा बिहार का नया उपमुख्यमंत्री? इस नेता का नाम सबसे आगे!

Wednesday, Nov 19, 2025-09:05 AM (IST)

पटना: बिहार में एनडीए की लैंडस्लाइड जीत (NDA Landslide Victory) के बाद 20 नवंबर 2025 को नई सरकार का गठन होने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। लेकिन इससे पहले राजधानी पटना में डिप्टी सीएम पद (Deputy CM Post) को लेकर सियासत तेज हो गई है।

LJP (Ramvilas) से Deputy CM? अरुण भारती का नाम चर्चा में

सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-रामविलास (LJP-R) से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसी कड़ी में सबसे प्रमुख नाम है—
सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि नई सरकार में डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी। फिलहाल बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं —

  • सम्राट चौधरी
  • विजय कुमार सिन्हा

दोनों बीजेपी कोटे से हैं।

‘फैसला बड़े नेताओं का अधिकार’ – अरुण भारती

डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं पर जब अरुण भारती से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह निर्णय गठबंधन नेतृत्व ही करेगा। “एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम कौन होगा, यह हमारे बड़े नेता तय करेंगे। यह उनका विशेष अधिकार है। हमसे ज्यादा अनुभवी नेताओं को फैसला लेने दीजिए।” उन्होंने यह बयान मंगलवार देर रात मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।

Gandhi Maidan Visit: शपथ समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

नई सरकार का शपथ ग्रहण पटना के गांधी मैदान में होगा। Gandhi Maidan Preparation को देखने अरुण भारती भी पहुंचे। वहां उन्होंने कहा— “मैं किसी निरीक्षण के लिए नहीं आया हूं। यह एक बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है। जैसे मेले में लोग शामिल होते हैं, वैसे ही हम भी एक सहभागी बनकर आए हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static