VIDEO: Bhagalpur में लंपी वायरस से परेशान पशुपालक, 3 हज़ार से ज्यादा पशु बीमार… 4 दर्जन बेजुबानों की मौत
Friday, Sep 15, 2023-12:22 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर(Bhagalpur) जिले में पशुओं के बीच लंपी वायरस(Lumpy Virus) एक महामारी के तौर पर अपना पांव पसार रही है, जिले में अब तक लंपी से 3 हज़ार से ज्यादा पशु बीमार हो चुके हैं वहीं चार दर्जन से अधिक बेजुबानों की मौत भी हो चुकी है।