मोदी सरकार में पैक्स के माध्यम से LPG वितरण की शुरुआत, BJP बोली- स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने में मिलेगी मदद
Saturday, Dec 21, 2024-04:28 PM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के माध्यम से एलपीजी वितरण की शुरुआत से स्वच्छ, स्वस्थ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने में मदद मिलेगी।
सिंह ने शनिवार को कहा कि यह पहल अतिरिक्त राजस्व स्रोत तैयार कर और उनकी वित्तीय स्थाईत्व को बढ़ाकर पैक्स को मजबूत करने में मदद करती है। किसानों को एलपीजी तक सुविधाजनक पहुंच से सीधे लाभ मिलता है, जिससे समय एवं श्रम की बचत होती है, जिसे उत्पादक कृषि गतिविधियों की ओर पुनर्निर्देशित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पैक्स की ओर से की जाने वाली गतिविधियों के क्षेत्र का विस्तार करने के लिए, जिससे उन्हें वित्तीय रूप से मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सके, एलपीजी डीलरशिप के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एलपीजी डीलरशिप के लिए पैक्स को अहर्ता प्रदान करने के लिए अपने दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपने व्यापक जमीनी स्तर के नेटवर्क और ग्रामीण समुदायों के बीच विश्वास के साथ, पैक्स दूरदराज के क्षेत्रों में एलपीजी वितरण में अंतर को पाटने के लिए अच्छी तरह से कार्यरत हैं। यह पहल न केवल एलपीजी आपूर्ति के व्यापक कवरेज को सुनिश्चित करती है बल्कि दूर के वितरकों पर निर्भरता को भी कम करती है, जिससे ग्रामीण परिवारों के लिए सुविधा को बढ़ावा मिलता है।