VIDEO: लालू के बयान पर सियासत; जदयू बोली- बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद, BJP ने बताया मानसिक रूप से बीमार
Wednesday, Dec 11, 2024-02:39 PM (IST)
पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद का यह बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने के लिए अपनी यात्रा पर जा रहे हैं। जिस तरह के शब्दों का प्रसाद लालू प्रसाद ने किया, यह चिंता का विषय है। पहले हम लोग समझते थे कि लालू प्रसाद शारीरिक रूप से बीमार हैं। लेकिन, वह अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें अब कोईलवर में इलाज की जरूरत है। जल्दी ही उनका इलाज करवाया जाए...