"बिहार में भाजपा नेतृत्वविहीन", प्रशांत किशोर ने कहा- गांवों में 10 फीसदी लोग भी BJP प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पहचानते

Wednesday, Dec 18, 2024-02:37 PM (IST)

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि बिहार भाजपा अध्यक्ष को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो 10 फीसदी लोग भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे।  

"बिहार में भाजपा के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं"
किशोर ने कहा कि ये वही भाजपा है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार में उसकी हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं है। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाकर भाजपा खुद डूब रही है। आज बिहार में भाजपा के पास कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है और इसीलिए उन्होंने 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है। प्रशांत किशोर ने इसे भाजपा की बड़ी रणनीतिक भूल बताया और दावा किया कि पार्टी को अगले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।      

'बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी जी को जिताया, लेकिन...'
जनसुराज के सूत्रधार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि यदि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास और बिहार की समस्याओं को लेकर एक भी मीटिंग की होती तो वो अपना पूरा अभियान वापस लेकर एनडीए का समर्थन कर देते। बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी जी को जिताया, लेकिन मोदी जी को बिहार की चिंता नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static