एक और नहर खोद रहे हैं गया में Canal Man के नाम से मशहूर लौंगी भुइयां, जल्द पहुंचाएंगे 5 गांवों में पानी

Tuesday, Dec 14, 2021-03:55 PM (IST)

 

गयाः बिहार के गया जिले के 5 गांवों में आस-पास की पहाड़ियों के बारिश के पानी को ले जाने के लिए 3 किलोमीटर की नहर बनाने वाले लौंगी भुइयां एक और नहर खोद रहे हैं। लौंगी भुइयां कहते हैं, "मैंने खुद ही नहर खोदने का फैसला किया और मुझे पूरा यकीन है कि इन 5 गांवों में पानी जल्द पहुंच जाएगा।"
PunjabKesari
गया में कैनाल मैन के लिए मशहूर लौंगी भुइयां ने बताया कि दूसरी नहर जो मैं अभी खोद रहा हूं, उससे आसपास के 5 गांवों के खेतों को पानी मिलेगा, खेती हो सकेगी, जिससे इस क्षेत्र की गरीबी दूर होगी। वहीं दूसरी नहर में भी मछली पकड़ने का अभ्यास किया जा सकता है।
PunjabKesari
बता दें कि लौंगी भुइयां गया जिले के लहथुआ इलाके में कोठीलावा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 30 साल की अथक मेहनत के बाद 3 किलोमीटर लंबी एक नहर तैयार कर डाली थी। ऐसा उन्होंने पड़ोस की पहाड़ियों से बारिश के पानी को अपने गांव के खेतों तक लाने के लिए किया। इसका फायदा गांव के 3000 लोगों को हो रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static