एक और नहर खोद रहे हैं गया में Canal Man के नाम से मशहूर लौंगी भुइयां, जल्द पहुंचाएंगे 5 गांवों में पानी
Tuesday, Dec 14, 2021-03:55 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले के 5 गांवों में आस-पास की पहाड़ियों के बारिश के पानी को ले जाने के लिए 3 किलोमीटर की नहर बनाने वाले लौंगी भुइयां एक और नहर खोद रहे हैं। लौंगी भुइयां कहते हैं, "मैंने खुद ही नहर खोदने का फैसला किया और मुझे पूरा यकीन है कि इन 5 गांवों में पानी जल्द पहुंच जाएगा।"
गया में कैनाल मैन के लिए मशहूर लौंगी भुइयां ने बताया कि दूसरी नहर जो मैं अभी खोद रहा हूं, उससे आसपास के 5 गांवों के खेतों को पानी मिलेगा, खेती हो सकेगी, जिससे इस क्षेत्र की गरीबी दूर होगी। वहीं दूसरी नहर में भी मछली पकड़ने का अभ्यास किया जा सकता है।
बता दें कि लौंगी भुइयां गया जिले के लहथुआ इलाके में कोठीलावा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 30 साल की अथक मेहनत के बाद 3 किलोमीटर लंबी एक नहर तैयार कर डाली थी। ऐसा उन्होंने पड़ोस की पहाड़ियों से बारिश के पानी को अपने गांव के खेतों तक लाने के लिए किया। इसका फायदा गांव के 3000 लोगों को हो रहा है।