कैमूरः छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
Thursday, Dec 09, 2021-12:02 PM (IST)

भभुआः बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के गोडहन गांव में एक शराब धंधेबाज के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गोडहन गांव में देर रात एक ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला दिया। इस घटना में दो पुलिस पदाधिकारी अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार और अवर पुलिस निरीक्षक मो. इरफान घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों का सदर अस्पताल में चिकित्सा के पश्चात थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।