Bihar Crime: पटना में मॉर्निंग वॉक निकले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
Thursday, Dec 07, 2023-04:15 PM (IST)

पटना: बिहार में पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौड़ गांव में पुल के पास आज सुबह अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बेतौड़ गांव के रहने वाले सत्येंद्र कुमार सुबह में टहल रहे थे तभी पुल के पास बाइक से तीन अपराधी आए और उनको गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेऊर थाना पुलिस ने घायल सत्येंद्र कुमार को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना भेज दिया गया है। मामले के उछ्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एफएसएल समेत पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।