अपने नाती के जन्मदिन पर खुश नजर आए लालू-राबड़ी, बेटी मीसा ने शेयर की तस्वीरें
Wednesday, Sep 08, 2021-06:13 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने नाती और मीसा भारती के बेटे अधिराज का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी संग नाती के जन्मदिन में उपस्थित रहे और काफी खुश भी नजर आए। इस सेलिबरेशन की तस्वीरें मीसा ने सभी के साथ साझा की।
दरअसल, जब से लालू यादव बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली एम्स गए हैं तब से वह पत्नी राबड़ी देवी के साथ दिल्ली में बेटी मीसा के घर पर ही रह रहे हैं। वहीं पर राबड़ी देवी उनकी सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रख रहीं हैं, इधर बेटी मीसा भी अपने पापा की तबीयत को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं। मंगलवार को लालू के नाती अधिराज का 5वां जन्मदिन था जो मीसा ने घर पर ही अपने माता-पिता के साथ मनाया।
इस दौरान लालू और राबड़ी दोनों खुश नजर आए और लालू की तबीयत में भी काफी सुधार दिखाई दिया। इस अवरस की तस्वीरें मीसा ने सोशल मीडिया पर सांझा की तो लालू के फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। सभी उनकी इस तरह मुस्कुरातें हुए तस्वीरें देखकर खुश हुए। इन फोटोज में लालू और राबड़ी की मुस्कुराहट कमाल की लग रही है।