JDU नेता कन्हैया कौशिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुश शर्मा दिल्ली से गिरफ्तार

Tuesday, Aug 25, 2020-11:10 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जदयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मुख्य आरोपी कुश शर्मा को पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पटना पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी।

बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके में होली के दिन जदयू नेता कन्हैया कौशिक की सरेआम गोली मार दी गई थी। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोलीबारी में उनका एक साथी भी घायल हो गया था। बताया जाता है कि पोस्टर लगाने के मामूली विवाद को लेकर नेता और उनके दोस्त को गोली मारी थी।

इसके बाद पुलिस पिछले 6 महीने से हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुश शर्मा की तलाश में थी। बताया जा रहा है कि कुश दिल्ली से बाहर भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस केस में कुश शर्मा के साथी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static